खेती का समय: बरसाती प्याज की खेती के लिए सबसे अच्छा समय जून से अगस्त के बीच होता है|बरसाती प्याज को ज्यादातर जुलाई लास्ट से अगस्त के महीने में लगाया जाता ह|
बरसाती प्याज को लगाने के तरीके 1 .पंक्ति बाई पंक्ति (कल्टीवेटर) से =इस विधि से एक सामान्य कल्टीवेटर से खेत की जुताई करके
पंक्तियों पर लगाया जाता ह इसमें पंक्तियो की दुरी 6 इंच की होती ह तथा पौध से पौध की दूरी 5 इंच की होती ह |
2.बढ़ विधि से =इस विधि में एक यंत्र जो ज्यादातर गाजर की बिजाई में काम आता ह उसे सबसे पहले बढ़ बनाये जाते ह फिर उसपर पौध को लगाया जाता ह |
प्याज कितने दिन में तैयार हो जाती है बरसाती प्याज लगभग 90 से 100 दिनों में त्यार हो जाती ह बाकि बीज पर निर्भर होता ह |
बरसाती प्याज की किस्मे 1 एन 53
2 रेड स्टार
3 पंच गंगा सरदार
4 एलोरा चाइना किंग
5 एलोरा नंदी
प्याज में पानी कब देना चाहिए शुरुआत में प्याज में पानी 2 से 3 दिन में देना चाहिए उसके एक महीने बाद में लगभग 8 से 10 दिन में देना चाहिए |
1 एकड़ में प्याज कितना होता है एक एकड़ में लगभग 100 से 120 कुंतल प्याज की उपज मिलती ह |
प्याज की प्रमुख बीमारी कौन सी है प्याज की मुख्य बीमारी पीलापन तथा जलेबी रोग होती ह |
प्याज को मोटा करने के लिए क्या डालें प्याज को मोटा करने के लिए इसमें नाइट्रोजन तथा पोटाश और कैल्शियम का प्रयोग करना चाहिए |