फिप्रोनिल 0.3% जीआर किटनाशक का उपयोग

यह एक दानदार कितनानाशक है जिस्मे फिप्रोनिल 0.3%है इस्का उपयोग फसल में लगने वाले कितो के नियन्त्रण में किया जाता है

रासायनिक संरचना

फिप्रोनिल 0.3% जीआर

प्रयोग की विधि और उपयोग के लिये साम्रगी: सिफारिश की गई दानेदार की मात्रा को हाथों से चलने वाले दानेदार एप्लिकटर या यांत्रिक डिस्पेन्सर से बिखेरना चाहिए। घ ।न के फसलों में इसका प्रयोग करते समय 2-3 सेमी. पानी खड़ा रहने दीजिए। पानी को 2-3 दिन तक रहने दीजिए।

प्रयोगकर्ताओ के लिए सावधानियां :

  1. खाद्यसामग्री, खाद्य सामग्री के खाली बर्तन और पशुओं के चारे से दूर रखें।
  2. मुंह, त्वचा और आंखों के संम्पर्क से बचाये।
  3. प्रयोग करने के बाद दूषित कपड़ो और शरीर के अंगों को अच्छी तरह धोएं।
  4. प्रयोग करते समय धूम्रपान, खाना, पीना और कुछ चबाना नहीं चाहिए।
  5. प्रयोग करने समय सांस द्वारा अंदर जाने से बचायें।
  6. प्रयोग करते समय पूर्ण सुरक्षात्मक कपड़े पहने।

चेतावनी:- मधुमक्खियों एवं जलीय जीवों के लिए विषाक्त है अतः इसका उपयोग जलीय जीवों एवं परागण के समय न करें।

विष के लक्षण :

चिड़‌चिड़ापन, आलस्य, मांसपेशियों में ऐंठन, झटके (मिर्गी) हो सकते है।

प्राथमिक चिकित्सा:

  1. यदि निगल जाये तो गले के पीछे गुदगुदी करके उल्टी करायें। यह क्रिया तब तक दोहराते रहे जब तक उल्टी द्वारा निकला पदार्थ साफ न हो जाए। यदि मरीब बेहोश

हो तो उल्टी न करायें।

  1. यदि कपड़े और त्वचा दूषित हो जाये तो दूषित कपड़े उतार दें और दूषित त्वचा

को काफी मात्रा में साबुन और पानी से धोएं।

वह पैर साफ करती है

  1. यदि आंखे दूषित हो जायें तो उनको काफी मात्रा में सैलाइन साफ पानी से लगभग 10-15 मिनट तक धोएं।
  2. यदि सांस द्वारा अन्दर गया हो तो रोगी को शुद्ध हवा में ले जायें।

विषहर औषध:

कोई विशिष्ट विषनाशक नही है। लक्षणानुसार इलाज कीजिए।

खाली डिब्बों का निपटारा :

  1. कीटनाशक निर्माताओं का कर्तव्य है कि डिब्बों या पात्रों को तोड़फोड़कर आबादी से दूर जमीन में गाड़ देना चाहिए।
  2. प्रयोग किये गये डिब्बों को दुबारा उपयोग के लिए बाहर खुला न छोड़े।
  3. डिब्बों, या बची हुई कीटनाशक, तथा यंत्रों के धोवन का निपटारा इस प्रकार करे
  4. जिससे आस पास की आबादी व पीने का पानी विषैला न हो |

संग्रहण की शर्ते :

1 कीटनाशक के पैकजो को अलग-2 कमरो में अथवा जगहो मे खाद पदार्थ रखे जाने वाले कमरे अथवा जगहो मे अलग अलग अलमारियो मे ताला चाबी के अदर रखा जाना चाहिये।

  1. जिस कमरे अथवा जगह में कीटनाशक का भण्डारण करना हो वह अच्छी तरह बना हुआ, सुखा, हवादार तथा प्रकाशयुक्त व काफी लम्बा चौड़ा होना चाहिये जिससे कीटनाशक की भाप से वातावरण दुषित न होने पाये।
प्रोडक्ट का नाम
फ़िप्रोनिल
कीटनाशक का प्रकार

कीटनाशक
मूलानुपाती सूत्र

c12h4cl2f6n4os
CAS संख्या।

[120068-37-3]

संयुक्त राष्ट्र सं

2588
पैकिंग समूह

तृतीय

आईएमडीजी

वर्ग- 6.1[कीटनाशक, ठोस, विषैला, एनओएस, (फिप्रोनिल)]

शेल्फ जीवन

सामान्य भंडारण स्थितियों के तहत दो वर्ष।

रासायनिक नाम

5-अमीनो-[2,6-डाइक्लोरो-4-(ट्राइफ्लोरोमेथिल)फेनिल]-4-[(1आर, एस)-(ट्राइफ्लोरोमेथिल)सल्फिनिल]-1एच-पाइराज़ोल-3-कार्बोनाइट्राइल

Phipronil

kailash kumar Sewda
kailash kumar Sewda

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *